नमस्कार, आप इस लेख में पढ़ेंगे की एक vpn क्या होता है (What is vpn in hindi )? इसका हिंदी मतलब क्या होता है ? और यह हमारी कैसे मदद कर सकता है?vpn कैसे काम करता हैं? और हम ये भी जानेंगे की हम अपने विन्डोज़ 10 में कैसे एक वीपीएन सेट कर सकते है ?

vpn meaning in hindi
VPN का मतलब होता है virtual private network . यह आपको इंटरनेट पर किसी अन्य नेटवर्क पर एक सुरक्षित कनेक्शन बनाने की अनुमति देता हैं। इसका उपयोग आप किसी क्षेत्र में बेन हुई websites तक पहुंचने में कर सकते हैं। vpn आपको अपनी ब्राउज़िंग गतिविधियों को पब्लिक Wi -Fi व अन्य लोगो की पहुंच से काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करता हैं।
आज के समय में VPN के बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर बन चूका है परन्तु उन करने से नहीं जिसके लिए इसे बनाया गया था। लोग इसका उपयोग गलत कार्य करने में भी करते हैं।
vpn को इंटरनेट पर सुरक्षित रूप से एक साथ विभिन्न व्यापार नेटवर्क को जोड़ने के लिए और घर से व्यवसाय नेटवर्क तक पहुंच कर काम करने व निगरानी रखने का तरीका थे। कुछ व्यवसाय vpn का प्रयोग सेंसिटिव डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी करते थे।
VPN क्या है और यह हमारी कैसे मदद कर सकता है?
VPN एक प्रकार का कनेक्शन बनाने का तरीका है जोकि किसी प्राइवेट या पब्लिक नेटवर्क में प्राइवेसी व सिक्योरिटी प्रदान करता हैं। vpn हमारे फ़ोन, कंप्यूटर आदि को इंटरनेट के दूसरे छोर पर उपस्थित सर्वर से जोड़ता है और हमे इंटरनेट को ब्राउज करने की अनुमति देता हैं। इसलिए यदि सर्वर किसी अन्य देश में उपस्थित है तो वह सर्वर उस देश की आपको IP address देता हैं जिस से आप उस देश में चल रही किसी विशेष सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं। और अपने देश में बेन करि गई websites को भी उस सर्वर के द्वारा सर्फ किया जा सकता हैं।
ये भी पढ़े :-
- Computer full form? (कंप्यूटर का पूरा नाम क्या होता है?)
- Atm full form ?एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ?
- ISP क्या है (ISP in hindi)
- Dark web क्या होता हैं। Dark web in hindi
यह हमारी कैसे मदद कर सकता है?
vpn हमारी मदद कई प्रकार से कर सकता हैं यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है जिनका उपयोग करके आप vpn की उपयोगिता को समझ सकते हैं –
- यदि आप torrent का प्रयोग मूवीज डाउनलोड करने के लिए करते हैं तो आपको VPN का जरूर प्रयोग करना चाहिए।
- यह आपको असली IP address को छुपा कर नयी IP address प्रदान करता हैं मतलब आपकी पहचान को इंटरनेट से छुपता हैं।
- पब्लिक Wi -Fi पर आप अपने आप को खतनाक हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं।
- किसी कोई कंपनी किसी अन्य देश में कोई ऑफर देती हैं तो आप vpn में वह की सेटिंग करके उस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
vpn कैसे काम करता हैं।
VPN आपके (ISP) internet service provider के बजाय आपके द्वारा चुने हुए सर्वर के माध्यम से आपके मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के कनेक्शन को root करके काम करता हैं। मतलब जब आप अपने डिवाइस को vpn से कनेक्ट करते हैं तो आपका डाटा आपके डिवाइस के बजाय vpn ही सर्वर को नयी IP से एक्सेस करता हैं। और जैसे ही आप इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं तो यह आपके डिवाइस और सर्वर के मध्य का कार्य करता हैं जिससे यह आपकी IP Address को छुपता लेता हैं।
एक vpn आपके डिवाइस और इंटरनेट के बीच में एक शील्ड की तरह कार्य करता है और आपके महत्वपूर्ण डाटा को कॉर्पोरेट, गवर्नमेंट, व हैकर्स से सुरक्ष्या प्रदान करता हैं।
विन्डोज़ 10 में एक वीपीएन सेट करना
सबसे पहले आपको एक वीपीएन प्रोफाइल बनाना है, जिसे आप अपनी विशेष वीपीएन सेवा से विवरण के साथ भरेंगे।

- विंडोज बटन पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्स> नेटवर्क और इंटरनेट> वीपीएन में जाएं। Add a VPN पर क्लिक करें।
- वीपीएन प्रदाता के लिए विंडोज (Inherent) का चयन करें। अपने वीपीएन को एक नाम दें। सर्वर नाम या पता, वीपीएन प्रकार, और साइन-इन जानकारी के प्रकार दर्ज करें।
- अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जोड़ें (यह वैकल्पिक है)। आप कंप्यूटर को अपनी साइन-इन जानकारी याद रखना चुन सकते हैं।
- Save पर क्लिक करें
- अपने वीपीएन से कनेक्ट करने के लिए, सेटिंग> नेटवर्क और इंटरनेट> वीपीएन पर वापस जाएं। अपने वीपीएन नाम पर क्लिक करें।
- यदि आप चाहते हैं, तो इस बिंदु पर आप कनेक्शन गुणों को संपादित करने के लिए उन्नत विकल्प का चयन कर सकते हैं, अपनी साइन-इन जानकारी को साफ़ कर सकते हैं या वीपीएन प्रॉक्सी सेट कर सकते हैं।
- यदि आपने यह सेट किया है, तो कनेक्ट करें और एक पासवर्ड डालें।
उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख what is vpn in hindi पसंद आया होगा।
धन्यवाद।